Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कोकीन की तस्करी भंडाफोड़, तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कोकीन की तस्करी भंडाफोड़, तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

Cocaine smuggling busted at Delhi IGI
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2025 15:27:14 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो ब्राजीलियाई महिलाएं और एक केन्याई पुरुष शामिल हैं, जो कोकीन से भरे कैप्सूल निगलकर तस्करी कर रहे थे। अधिकारियों ने तीनों को अलग-अलग मामलों में पकड़ा और मेडिकल जांच के दौरान उनके शरीर से कोकीन बरामद की गई।

12.99 करोड़ की कोकीन बरामद

28 जनवरी को साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई एक 26 वर्षीय ब्राजीलियाई महिला यात्री को जांच के दौरान संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ के दौरान उसने नशीले पदार्थ से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की। उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 98 कैप्सूल निकाले। जांच में पाया गया कि इसमें 866 ग्राम कोकीन थी, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ रुपये आंकी गई।

दूसरा मामला

24 जनवरी को साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई एक और ब्राजीलियाई महिला यात्री को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने 100 कैप्सूल निगलने की बात कबूल की। अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान कैप्सूल से 802 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.03 करोड़ रुपये है।

तीसरा मामला

उसी दिन, 24 जनवरी को अदीस अबाबा से आए एक केन्याई व्यक्ति को भी रोककर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि उसने भी कोकीन से भरे कैप्सूल निगले थे। उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 996 ग्राम कोकीन से भरे 67 कैप्सूल निकाले। जब्त की गई नशीली सामग्री की कीमत 14.94 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

तीनों विदेशी नागरिकों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि ये एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। मामले में सीमा शुल्क विभाग और अन्य जांच एजेंसियां गहन पड़ताल कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट से पहले मचा बवाल, पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu को पुलिस ने किया डिटेन!

Tags