नई दिल्ली: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गहरा दुख हुआ। इस ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर जो रूट का पैड गेंद से टकराया। इसके बाद अक्षर पटेल और विकेटकीपर केएल राहुल समेत कुछ फील्डरों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।
रोहित शर्मा रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल और अक्षर पटेल का मानना था कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी, इसीलिए रिव्यू नहीं लिया गया। लेकिन जब रिप्ले देखा गया, तो साफ हुआ कि जो रूट विकेट के सामने थे। इसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दी, क्योंकि उनका मानना था कि यह फैसला सही नहीं था।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) February 9, 2025
इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में 304 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 72 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि बैन डकैट ने 56 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए और लियिम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली। इस दौरान भारतीय टीम को कई मौके मिले थे, लेकिन कुछ फैसले टीम के पक्ष में नहीं गए, जिससे कप्तान रोहित शर्मा की निराशा और भी बढ़ गई।