नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हार इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सियासी गलियारों में दिल्ली के चुनावी नतीजों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल की हार पर जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही चर्चा कालिका जी सीट पर आतिशी की जीत और उसके बाद उनके सेलिब्रेशन की हो रही है।
दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद जहां AAP के लगभग सभी बड़े नेता निराश और हताश नजर आ रहे हैं। वहीं, कालिका जी से जीतीं आतिशी काफी खुश नजर आ रही हैं। आतिशी ने जहां कल अपने समर्थकों के साथ जमकर डांस किया और फिर रोड शो किया। वहीं आज आतिशी कालिका जी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
चुनाव में जीत के बाद कालकाजी मंदिर में माँ कालका के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
कालका माई की कृपा से कालकाजी विधानसभा में सत्य-न्याय की जीत हुई, और गुंडागर्दी, गाली-गलौच व महिलाओं का अपमान करने वालों को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। pic.twitter.com/aS5J1hvxlj
— Atishi (@AtishiAAP) February 9, 2025
‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है। AAP के बड़े नेताओं में सिर्फ सीएम आतिशी को ही जीत मिली है। आतिशी ने कालिकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी को रमेश बिधूड़ी को हराया है।
ये क्या! चुनावी नतीजे के दूसरे दिन ही टूटी AAP! केजरीवाल की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे इतने विधायक