Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हिंदू लड़की से व्हाट्सप्प पर निकाह कर रहे मुस्लिम लड़के, बिहार में आया ऐसा मामला मच गया बवाल

हिंदू लड़की से व्हाट्सप्प पर निकाह कर रहे मुस्लिम लड़के, बिहार में आया ऐसा मामला मच गया बवाल

Marriage on WhatsApp in Bihar Muzaffarpur: अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही हैं. शादी की बात को लेकर दोनों के घरवालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने पुलिस से दोनों को समझाने की गुहार लगाई है. 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर थाने में दो घंटे तक लड़के ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया.

whatsapp kabool hai news
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2025 17:27:15 IST

नई दिल्ली: मोबाइल से तलाक की खबरें तो आपने सुनी ही होंगी, लेकिन अब बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक छात्र और छात्रा ने मोबाइल के जरिए ही अपनी शादी को स्वीकार किया है। दोनों ने दिसंबर 2024 में वॉट्सऐप पर तीन बार ‘कुबूल है’ कहकर एक-दूसरे को अपना पति-पत्नी मान लिया। इस मामले की जानकारी हाल ही में सामने आई है।

इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा हैं

यह दोनों इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा हैं और अभी अपनी परीक्षा में व्यस्त हैं। जब इस शादी के बारे में उनके परिवारों को पता चला, तो वे पुलिस से मदद लेने पर मजबूर हो गए। 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर थाने में लड़के ने दो घंटे तक हंगामा किया और उसने अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद पकड़ी। लड़का मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट का रहने वाला है, जबकि लड़की बोचहां थाना क्षेत्र की है।

पिछले दो सालों से लड़की के साथ रिश्ते में है

लड़के ने बताया कि वह पिछले दो सालों से लड़की के साथ रिश्ते में है और लड़की ने वॉट्सऐप पर तीन बार ‘कुबूल है’ कहकर उसे अपना पति माना है। जब दोनों के परिवारों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने विरोध किया और उनके मोबाइल भी छीन लिए गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक-दूसरे से मिलने की कोशिश की, लेकिन परीक्षा के दौरान लड़की के परिवार वाले उसे हमेशा अपने साथ रखते थे, जिससे उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। लड़का इस वजह से परेशान हो गया और कुछ असामान्य हरकतें करने लगा।

सिंदूर भी लगाया था

लड़के की बहन ने मुजफ्फरपुर नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई और कहा कि उसका भाई ‘प्यार के कारण’ परिवार से अलग हो गया है। पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें उसकी प्रेमिका के साथ तस्वीरें और वॉट्सऐप चैट्स मिलीं। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, लेकिन लड़की ने लड़के को पति मानते हुए उसे सिंदूर भी लगाया था। अब पुलिस दोनों परिवारों से बात करके इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

Read Also: कस्टमर बनकर शोरूम में घुसी महिला, शॉल के नीचे से कर डाला कांड, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख पुलिस भी हैरान