Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी ने प्यार में दिया धोखा, बदले की आग में जल रहे पति ने खोला ऐसा राज, घर पहुंची गई CBI!

पत्नी ने प्यार में दिया धोखा, बदले की आग में जल रहे पति ने खोला ऐसा राज, घर पहुंची गई CBI!

राजस्थान के करौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को बेरोजगार कहकर छोड़ दिया। मनीष के मुताबिक, शादी के बाद उसने सपना को कोचिंग करवाई और रेलवे परीक्षा दिलवाई। नौकरी लगने के छह महीने बाद ही सपना ने उसे बेरोजगार कहकर छोड़ दिया।

Rajasthan News, Karauli News
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2025 10:31:09 IST

जयपुर: राजस्थान के करौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को बेरोजगार कहकर छोड़ दिया। इसके बाद पति ने कुछ इस कदर अपनी पत्नी से बदला लिया कि मामला रेलवे सतर्कता विभाग से लेकर सीबीआई तक पहुंच गया। लेकिन आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते है.

पत्नी ने की धोखेबाजी

मामला नादौती तहसील के रोंसी गांव का है, जहां के मनीष मीना ने अपनी पत्नी सपना मीना को रेलवे में नौकरी दिलाने में मदद की थी। मनीष के मुताबिक, शादी के बाद उसने सपना को कोचिंग करवाई और रेलवे परीक्षा दिलवाई। लेकिन इस दौरान सपना के मौसा चेतनराम ने 15 लाख रुपये लेकर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का सौदा किया।

नौकरी दिलाने के लिए एक अन्य लड़की लक्ष्मी मीणा को परीक्षा में बतौर डमी कैंडिडेट बैठाया गया। मनीष ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 15 लाख रुपये जुटाए और सपना की नौकरी लगवाई। नौकरी लगने के छह महीने बाद ही सपना ने उसे बेरोजगार कहकर छोड़ दिया।

पति ने सीबीआई से की शिकायत

पत्नी की बेवफाई और फर्जीवाड़े से आहत मनीष ने रेलवे सतर्कता विभाग और सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद सीबीआई ने करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी कर इस फर्जीवाड़े के दस्तावेज जब्त किए। वहीं जांच में सामने आया कि सपना मीणा ने रेलवे की पॉइंट्समैन की नौकरी के लिए डमी उम्मीदवार लक्ष्मी मीणा का इस्तेमाल किया था। जांच पूरी होने के बाद रेलवे विभाग ने सपना को नौकरी से सस्पेंड कर दिया और सीबीआई ने सपना और लक्ष्मी मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने तीर्थयात्रियों को परोसा भोजन, बांटी मिठाइयां, वीडियो वायरल