Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर टिकी सभी की नजरें, जानें किसको होगा फायदा?

PM मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर टिकी सभी की नजरें, जानें किसको होगा फायदा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वह आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का अवसर मिला है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है.

PM Modi US Visit, Donald Trump, White House
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2025 14:35:00 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वह आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं। कहा जा रहा है दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कई अहम मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का रास्ता खोल सकती है. लेकिन कैसे आइए जानते है.

व्हाइट हाउस होगी मुलाकात

बता दें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के सुल्तान के बाद पीएम मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का अवसर मिला है। इससे पहले 2017 में दोनों नेताओं की पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं। 2019 में टेक्सास में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं की दोस्ती की झलक दुनियाभर के लोगों को देखने को मिली थी.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है.

  • चीन पर साझा रणनीति: भारत और अमेरिका दोनों ही चीन की नीतियों को लेकर सतर्क हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच चीन को संतुलित करने के लिए सहयोग पर चर्चा हो सकती है.
  • व्यापार समझौता: व्यापारिक रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए टैरिफ और शुल्क से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जा सकता है.
  • न्यूक्लियर एनर्जी: भारत, अमेरिका से अपने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की उम्मीद कर सकता है।
  • टेक्नोलॉजी और निवेश: तकनीकी क्षेत्र में निवेश और सहयोग को लेकर भी वार्ता संभव है।
  • चाबहार पोर्ट: ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच भारत के चाबहार बंदरगाह परियोजना को लेकर छूट की मांग हो सकती है।
  • क्वाड सम्मेलन: इस वर्ष भारत में होने वाले क्वाड सम्मेलन के लिए पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप को आमंत्रित कर सकते हैं।
  • रूस-यूक्रेन और गाजा युद्ध: वैश्विक शांति प्रयासों पर भी चर्चा की जा सकती है.
  • ऊर्जा सहयोग: भारत, अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद बढ़ाने को लेकर बात कर सकता है।
  • रक्षा समझौते: भारत, अमेरिकी लड़ाकू विमानों और अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप दे सकता है।
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की इस मुलाकात को दोनों देशों के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पेश हुई वक्फ बोर्ड पर JPC रिपोर्ट, विपक्ष ने किया हंगामा, बोले हम नहीं मानते