Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग को फांसी पर लटकाने वाला था पाकिस्तान, फिर…

फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग को फांसी पर लटकाने वाला था पाकिस्तान, फिर…

मार्क ज़ुकरबर्ग ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की सरकार से अपील हुई थी कि उन्हें (जुकरबर्ग) को व्यक्तिगत तौर पर ईशनिंदा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। जुकरबर्ग ने कहा कि मेरा पाकिस्तान जाने का....

Mark Zuckerberg and Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2025 22:12:40 IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि एक बार उन्हें पाकिस्तान में सजा-ए-मौत मिलने वाली थी। किसी शख्स ने फेसबुक पर प्रोफेट मोहम्मद की तस्वीर शेयर की थी, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। इसे लेकर उनके खिलाफ पाकिस्तान में मुकदमा भी दायर हुआ था।

मार्क जुकरबर्ग ने क्या बताया

मार्क ज़ुकरबर्ग ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की सरकार से अपील हुई थी कि उन्हें (जुकरबर्ग) को व्यक्तिगत तौर पर ईशनिंदा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। जुकरबर्ग ने कहा कि मेरा पाकिस्तान जाने का कभी कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं इस मामले से ज्यादा परेशान नहीं था। हालांकि उन्होंने जुकरबर्ग ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस साल में हुई थी।

फेसबुक पर लगे हैं ऐसे आरोप

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने इस मामले का खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब फेसबुक की पैरेंट कंपनी- मेटा और पाकिस्तान की सरकार के बीच में कानूनी लड़ाई चल रही है। मेटा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट्स को पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान में आलू-प्याज का दाम सुनकर दहाड़ मारकर रो देंगे, अब समझ आया क्यों भीख मांग रहे शहबाज