Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में फिर लगा महाजाम तो भड़क गए योगी, अफसरों से बोले उतरों सड़क पर सबको देना पड़ेगा जवाब

महाकुंभ में फिर लगा महाजाम तो भड़क गए योगी, अफसरों से बोले उतरों सड़क पर सबको देना पड़ेगा जवाब

माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद आज शुक्रवार को फिर से भीड़ बढ़ने लगी है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ता हुआ देखकर कई बैरियर लगाकर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लाउड स्पीकर से लगातार अनाउंस कर रही है कि जब तक संगम क्षेत्र खाली न हो जाए लोग इंतजार करें।

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 11:29:25 IST

लखनऊ/प्रयागराज: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद आज शुक्रवार को फिर से भीड़ बढ़ने लगी है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ता हुआ देखकर कई बैरियर लगाकर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लाउड स्पीकर से लगातार अनाउंस कर रही है कि जब तक संगम क्षेत्र खाली न हो जाए लोग इंतजार करें। कल शनिवार और रविवार है तो ऐसे में प्रशासन को उम्मीद है कि वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ सकती है।

सबको देना पड़ेगा जवाब

सीएम योगी ने इस बाबत पहले ही सतर्कता बरतते हुए अफसरों के साथ मीटिंग की है। उन्होंने राजधानी लखनऊ में मीटिंग के दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि सब खुद सड़क पर उतर जाए। हर स्तर पर जवाबदेही तय करें। प्रयागराज जाने वाले किसी भी रास्ते पर जाम नहीं लगना चाहिए। अगर जाम की स्थिति बनती है तो फिर ऐसे में अफसरों के खिलाफ जवाबदेही तय की जाएगी।

पोल खुलने से डरे केजरीवाल! पुराने कामों को छिपाने के लिए कर दिया ऐसा कांड, बीजेपी वाले हक्का-बक्का

50 करोड़ का आंकड़ा हो जाएगा पार

आपको बता दें कि प्रयागराज में फिर से जाम लगने लगा है। नैनी ब्रिज पर 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। गाड़ियों की लंबी कतारें दिख रही है। 13 जनवरी से अब तक लगभग 49 करोड़ 11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगा। सुबह से अब तक 20 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आज संगम में डुबकी लगाएंगे। कल विक्की कौशल अपनी छावा टीम के साथ संगम में स्नान करने पहुंचे थे।

 

अचानक योगी को ये क्या हो गया? गुस्से में आकर तुरंत ले लिया ऐसा एक्शन यूपी में हड़कंप

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर छोटी मां पर चाकुओं ने ताबड़तोड़ हमला, आशीर्वाद लेने के बहाने कार रुकवाकर कर दिया अटैक