Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रंप का मिला साथ… अब यूनुस को तगड़ा सबक सिखाएंगे PM मोदी, बांग्लादेश के बुरे दिन शुरू!

ट्रंप का मिला साथ… अब यूनुस को तगड़ा सबक सिखाएंगे PM मोदी, बांग्लादेश के बुरे दिन शुरू!

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2024 के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़े गए। 5 अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद अपने पद से इस्तीफे देकर भारत आ गई थीं।

PM Modi-Donald Trump and Mohammad Yunus
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 17:23:27 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप और मोदी ने दो बार से मीडिया से बातचीत की।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा भी उठा। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं बांग्लादेश का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ रहा हूं। बता दें कि ट्रंप के इस बयान की भारत में खूब चर्चा हो रही है। विदेश मामलों के जानकार लोगों का कहना है कि बांग्लादेश मामले पर ट्रंप ने मोदी सरकार का समर्थन कर दिया है।

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते खराब

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2024 के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़े गए। 5 अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद अपने पद से इस्तीफे देकर भारत आ गई थीं। इसके बाद बांग्लादेश में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन होता है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार देश के कट्टरपंथियों के आगे पूरी तरह से नतमस्तक हो गई। इस वक्त बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का बोलबाला है। पूरे देश में हिंदुओं पर पिछले कई महीनों से जुल्म ढाए जा रहे हैं। कई इलाकों में हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है। बड़ी संख्या में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू विस्थापित भी हुए हैं। भारत सरकार कई बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को कह चुका है कि वो अपने देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें-

मोदी देख लेंगे बांग्लादेश को! ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कही ऐसी बात थम गई युनूस की सांसे, पूरा भारत गदगद