Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ड्राइवर ने दिया यमराज को न्योता, चार सीटर रिक्शा और 19 लोग, साँस लेने की भी जगह नहीं

ड्राइवर ने दिया यमराज को न्योता, चार सीटर रिक्शा और 19 लोग, साँस लेने की भी जगह नहीं

हर साल देश में 1.5 लाख से भी ज्यादा लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। भारत में सरकार हर साल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए टीवी, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अभियान चलाती...

viral riskhawala
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2025 17:51:18 IST

नई दिल्ली: हर साल देश में 1.5 लाख से भी ज्यादा लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। भारत में सरकार हर साल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए टीवी, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अभियान चलाती है। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाह रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें लोग तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक राइडर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, और अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चार सीटर रिक्शा में 19 लोग ठुंसे हुए सफर कर रहे हैं।

19 लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी

इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक चार-सीटर रिक्शे से लगातार लोग उतरते जा रहे हैं। एक पुलिसकर्मी रिक्शे में बैठे लोगों को एक-एक करके बाहर निकालता है और गिनती करता है। अंत में, यह गिनती 19 पर जाकर खत्म होती है।जरा सोचिए, अगर ड्राइवर का ज़रा सा भी संतुलन बिगड़ जाता, तो इन 19 लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

अक्सर, हम हर समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं और कहते हैं कि सरकार कुछ नहीं कर रही, लेकिन हमें खुद भी जागरूक होने की ज़रूरत है। अगर इस स्थिति में कोई हादसा हो जाता, तो लोग प्रशासन को दोष देने लगते, लेकिन क्या हमें खुद यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत? सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हमारी भी है।

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को अब तक 34,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे 1,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में लिखा, “गजब का टैलेंट है रिक्शेवाले का!”, जबकि दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “जगह का सदुपयोग करना तो कोई इनसे सीखे। पेट्रोल के एक-एक अणु की कीमत वसूल कर ली। जय झांसी!” ऐसे ही 60 से अधिक यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी शहर का बताया जा रहा है। इस खबर पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर खबर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और साझा (शेयर) करना न भूलें!

Read Also: महाकुंभ में आया सैलाब नहीं संभाल पा रही सेना, डुबकी लगाने के लिए आर्मी से भिड़े श्रद्धालु, भारी टेंशन में योगी

Tags