Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लो भइया! चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान दूसरों पर फोड़ने लगा बम, 100 लोगों की मौत

लो भइया! चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान दूसरों पर फोड़ने लगा बम, 100 लोगों की मौत

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.

Champions trophy 2025
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2025 18:55:04 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान को 29 वर्षों बाद किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। इससे पहले, 1996 के वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

अफगानिस्तान में हवाई हमले

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही है और 12 फरवरी को पाकिस्तान पहुंच चुकी है। हालांकि, 16 फरवरी की रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका और बरमल इलाकों में संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके अलावा, उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। इस दौरान, नंगरहार के लालपुर जिले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच झड़प की भी खबरें सामने आईं।

आम नागरिकों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में करीब 100 आम नागरिकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दक्षिणी वजीरिस्तान के एक ही परिवार के 8 सदस्य भी इस हमले का शिकार हो गए। नागरिकों के घरों पर बमबारी की खबरों ने तनाव को और बढ़ा दिया है।

टूर्नामेंट पर खतरे के बादल

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बस कुछ ही घंटों में होने वाला है, लेकिन पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष ने टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित कर पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Read Also: टीम इंडिया ने शुरू की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी, दुबई में बांग्लादेश से पहला मुकाबला, पाक हो जाओ तैयार

Read Also: Champions Trophy 2025: दुबई में टीम इंडिया के लिए बनी स्पेशल पिच, बैटर्स का जलवा या बॉलर्स का कहर?