पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद टीम ने चारों अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है। 4 अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए एक इमारत में घुसे थे। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और STF की टीम बिल्डिंग में घुसी थी। इससे पहले 5 मंजिला बिल्डिंग को घेरकर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया था।
सूचना के मुताबिक कंकड़बाग के रामलखन रास्ते स्थित PC कॉलोनी में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहशत फ़ैल गई। पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा था। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिस घर में वे छिपे हुए थे वह उपेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का है। चार थानों की पुलिस ने घर को घेर रखा था।
शूटआउट करने पहुंची पुलिस टीम की अगुवाई खुद पटना एसएसपी अवकाश कुमार कर रहे थे. हाथ में पिस्टल लिये अवकाश कुमार को कंकड़बाग की सड़कों पर देखा गया. पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि रामलखन सिंह पथ इलाके में जमीनी विवाद मामले की जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जांच के दौरान अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई। हमने 4 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि कुछ लोग भागने में सफल रहे। बिल्डिंग में आम लोग भी थे इस वजह से हमने बहुत ही धैर्य से काम लिया।
सुप्रीम कोर्ट बोला रणवीर इलाहाबादिया मां-बाप के बारे में इतने गंदे ख्यालात, यह कहकर दे दी…