नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर के नाम का ऐलान हो चुका है। शालीमार विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। वहीं, रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता विधानसभा के स्पीकर होंगे।
बता दें कि विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है। मालूम हो कि जब दिल्ली में AAP की सरकार थी, उस वक्त विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर ने मॉर्शल से उठवाकर बाहर करवा दिया था। अब विजेंद्र गुप्ता खुद स्पीकर की कुर्सी पर बैठने वाले हैं, ऐसे में ‘आप’ के विधायकों के लिए बहुत असहज वाली स्थिति होने वाली है।
बता दें कि दिल्ली में कल नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। रामलीला मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम में हर क्षेत्र के करीब 30 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री तो शामिल होंगे ही। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी शपथ समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां पार्टी ने अपनी 10 साली पुरानी सत्ता गंवा दी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। वहीं AAP को सिर्फ 22 सीटों पर ही सफलता मिली।
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता कौन हैं? जानें उनके बार में सब कुछ