Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टीम में 5 नहीं, सिर्फ 2 स्पिनर? दुबई में मैच से पहले मचा धमाल!

IND vs BAN: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टीम में 5 नहीं, सिर्फ 2 स्पिनर? दुबई में मैच से पहले मचा धमाल!

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करने के लिए तैयार है। भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी।

Rohit Sharma and Team
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2025 22:20:03 IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जहां उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेगी।

इस टूर्नामेंट में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों पर होगी।

 रोहित शर्मा की राय

भारतीय टीम में कुल 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इनमें से केवल दो ही मुख्य स्पिनर हैं, जबकि अन्य तीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को स्पिन विशेषज्ञ के रूप में टीम में जगह मिली है, वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं।

तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा हैं।

रोहित शर्मा ने टीम चयन को लेकर कहा कि वे हरफनमौला खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना चाहते थे, ताकि टीम संतुलित रहे। उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी आठ साल बाद हो रही है और यह टूर्नामेंट बाकी आईसीसी इवेंट्स की तरह बेहद अहम है। ट्रॉफी जीतने के लिए हर विभाग में मजबूत प्रदर्शन करना होगा।

भारत की टीम – चैंपियंस ट्रॉफी 2025

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Read Also: ICC नियमों की मार! फखर जमान नहीं कर सके ओपनिंग, जानिए क्या हुआ NZ vs PAK मैच में

Tags