Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • स्पेन की रोयो बनीं मिस वर्ल्ड, अदिति आर्या टॉप-10 में भी नहीं

स्पेन की रोयो बनीं मिस वर्ल्ड, अदिति आर्या टॉप-10 में भी नहीं

न की मिरिया लालागूना रोयो ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने यह ताज 100 से ज्यादा देशों की महिलाओं को हराकर अपने नाम किया है.

mireia lalaguna royo
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2015 05:00:32 IST
सान्या (चीन). स्पेन की मिरिया लालागूना रोयो ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने यह ताज 100 से ज्यादा देशों की महिलाओं को हराकर यह खिताब जिता है.
 Inkhabar
 
स्पेन के बार्सिलोना की रहनी वाली 23 साल की रोयो पेशे से मॉडल हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. इस प्रतियोगिता में मिस रशिया ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीं तीसरे नंबर पर मिस इंडोनेशिया रहीं.
 Inkhabar
 
मिस वर्ल्ड का खिताब जितने के बाद रोयो ने कहा, ‘मैं बाहर से सुंदर दिखती हूं, इसका मतलब यह नहीं हैं कि मैं अंदर से सुंदर नहीं हूं. मैं जितनी बाहर से खूबसूरत हूं, उतनी ही मन से भी हूं.’ 
 
Inkhabar
 
बता दें इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से 22 साल की अदिति आर्या ने टॉप-10 में भी स्थान नहीं बना सकीं.
 
Inkhabar

Tags