Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत सरकार का बड़ा फैसला, 119 विदेशी ऐप्स को किया टाटा बाय-बाय, जानें वजह!

भारत सरकार का बड़ा फैसला, 119 विदेशी ऐप्स को किया टाटा बाय-बाय, जानें वजह!

भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल प्ले स्टोर से 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है. इनमें से हांगकांग और चाइनीज ऐप्स ज्यादा हैं.

Apps blocked
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2025 17:28:20 IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक बार फिर डिजिटल सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाते हुए 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इनमें ज्यादातर वीडियो और वॉइस चैट ऐप्स शामिल हैं, जो चीन और हांगकांग से जुड़ी हुई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत यह कदम उठाया है। इस कानून के तहत सरकार किसी भी ऐसे कंटेंट या प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर सकती है जो राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हो।

किन-किन ऐप्स पर पड़ा असर?

ब्लॉक की गई ऐप्स में ChangApp, HoneyCam और ChillChat जैसे कई लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन 119 ऐप्स में से कुछ का कनेक्शन सिंगापुर, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी है।

अब तक कितनी ऐप्स हटाई गईं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक सिर्फ 15 ऐप्स को हटाया गया है। बाकी ऐप्स अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

डेवलपर्स की प्रतिक्रिया

कुछ ऐप डेवलपर्स ने बताया कि गूगल ने उन्हें इस फैसले की जानकारी दे दी है और वे भारत सरकार के साथ इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, कुछ डेवलपर्स को अभी भी स्पष्टीकरण का इंतजार है, क्योंकि इस फैसले से उनका बिजनेस और यूजर्स दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

यह पहला मौका नहीं है जब भारत सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है। 2020 में चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण सरकार ने TikTok, UC Browser और PUBG जैसे कई लोकप्रिय चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। हालांकि, इनमें से कुछ ऐप्स समय के साथ वापस आ गईं।

क्या होगा आगे?

अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या सरकार इस फैसले को लेकर और सख्त कार्रवाई करेगी या कुछ ऐप्स को छूट मिलेगी। आपका क्या कहना है इस फैसले पर? क्या यह कदम सही है? कमेंट में बताइए!

Read Also: जब शिवाजी महाराज के सामने लाई गई नवाब की बहू, ओवैसी ने बताया मराठाओं का इतिहास, कहा मैं उनकी…

Tags