Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: मोहम्मद शमी का धमाका! वनडे में पूरा किया स्पेशल ‘दोहरा शतक’, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

IND vs BAN: मोहम्मद शमी का धमाका! वनडे में पूरा किया स्पेशल ‘दोहरा शतक’, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी ने इतिहास रचा. वह ODI में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

India vs bangladesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2025 18:36:27 IST

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अपना 200वां वनडे विकेट पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के आठवें गेंदबाज बन गए हैं।

तेज गेंदबाजों में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट

शमी ने यह उपलब्धि अपने 104वें वनडे मैच में हासिल की। इस सूची में वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 102 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि शमी ने दो मैच ज्यादा खेलकर इस रिकॉर्ड को छुआ।

शानदार गेंदबाजी से दिलाई भारत को मजबूत शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में शमी ने अपनी गेंदबाजी से भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया। इसके बाद पॉवरप्ले के दौरान ही उन्होंने मेहंदी हसन का विकेट चटकाकर बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए।

शमी ने अपने 200वें वनडे विकेट के रूप में बांग्लादेश के बल्लेबाज जेकर अली को पवेलियन भेजा। 43वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने अली को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए।

भारत के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज:

1. अनिल कुंबले – 337 विकेट

2. जवागल श्रीनाथ – 315 विकेट

3. अजित अगरकर – 288 विकेट

4. जहीर खान – 282 विकेट

5. हरभजन सिंह – 269 विकेट

6. कपिल देव – 253 विकेट

7. रवींद्र जडेजा – 226 विकेट

8. मोहम्मद शमी – 200 विकेट

शमी की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में एक अहम मुकाम है और उनकी गिनती अब भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में की जाएगी।

Read Also: बांग्लादेश ने भारत को दिया 229 रनों का लक्ष्य, शमी ने पूरे किये 200 विकेट, तौहीद हृदयोय ने लगाई सेंचुरी