Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आखिरकार ‘बाप’ का राष्ट्रगान बजाना ही पड़ा, पाक की धरती में बजा जन गण मन, दुनिया रह गई हैरान

आखिरकार ‘बाप’ का राष्ट्रगान बजाना ही पड़ा, पाक की धरती में बजा जन गण मन, दुनिया रह गई हैरान

लाहौर में अजूबा देखने को मिला जब इंग्लैंड के राष्ट्रीय गान के बदले गद्दाफी स्टेडियम में इंडियन नेशनल एंथम गूंज उठा। इसे सुनकर जोस बटलर के तो होश उड़ गए।

englad vs pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 16:47:09 IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक महत्वपूर्ण मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक अनोखी घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया।

मैच से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाने थे, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंग्लैंड के राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बज उठा। इस अप्रत्याशित घटना से इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरान रह गए। खासतौर पर कप्तान जोस बटलर के चेहरे पर एक पल के लिए असमंजस साफ नजर आया। जैसे ही यह गलती महसूस हुई, आयोजकों ने तुरंत ऑडियो बंद कर दिया, लेकिन तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। भारतीय फैंस के लिए यह पल गर्व का था, तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भारी आलोचना हुई। कई क्रिकेट प्रेमियों ने इसे बड़ी लापरवाही करार दिया।

मैच का हाल

अगर मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन जल्द ही उन्होंने दो विकेट गंवा दिए। फिलिप सॉल्ट और जेमी स्मिथ सस्ते में आउट हो गए। इस समय जो रूट और बेन डकेट क्रीज पर डटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे। यह घटना क्रिकेट इतिहास में एक यादगार लम्हा बन गई है, जिसे फैंस लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।

Read Also: IND VS PAK : भारत की जीत तय ! दुबई में टूर्नामेंट से बहार होगा पाकिस्तान, सर्वे में लोगों ने किया दावा

Tags