नई दिल्ली: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन अपने स्पेल के पहले तीन ओवर पूरे करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। पहले ही ओवर में उन्होंने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए, जिससे उनकी लय सही नहीं दिखी। पारी के पांचवें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर गए और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को फील्डिंग के लिए भेजा गया।
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की, लेकिन उनकी लय कुछ खास नहीं रही। फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे शमी को पहला ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें डालनी पड़ीं, जिनमें 5 वाइड गेंदें शामिल थीं। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और इमाम उल हक को कोई खास मुश्किल नहीं हुई, जिससे भारत शुरुआती ओवरों में दबाव बनाने से चूक गया। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि शमी ने अगले दो ओवरों में कोई अतिरिक्त रन नहीं दिया और अपनी लय वापस पाने की कोशिश की।
नई गेंद से अभी केवल छह ओवर ही फेंके गए थे कि कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंप दी। हार्दिक ने पहले ओवर में 5 रन दिए, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई। पारी के नौवें ओवर में उनकी एक सटीक गेंद पर बाबर आजम विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। इस विकेट ने भारतीय फैंस में उत्साह भर दिया। इसी ओवर में मोहम्मद शमी भी दोबारा मैदान पर लौट आए, जिससे टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ।
मोहम्मद शमी की फिटनेस की बात करें तो उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टखने की चोट लगी थी, जिसके कारण वह लगभग 14 महीने तक मैदान से दूर रहे। भारत-पाक मुकाबले के दौरान उनकी लय में कमी साफ दिखाई दी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी शत-प्रतिशत फिट नहीं हैं। हालांकि, उनका मैदान पर लौटना और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है
Read Also: पाकिस्तान ने तो भारत को शुरू में ही पीट डाला, फॉर्म में आये बाबर ने मोहम्मद शमी का भगाया भूत