Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, बने सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, बने सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

irat Kohli IND vs PAK: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में होती है। एक बार वह क्रीज पर जम गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।

Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2025 21:12:37 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 241 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए यह मुकाबला खास रहा, खासकर विराट कोहली के लिए, जिन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

इस मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा महज 287 पारियों में कर दिखाया, जिससे उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने 14,000 रन पूरे करने के लिए 350 पारियां खेली थीं।

वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली – 287 पारियां

2. सचिन तेंदुलकर – 350 पारियां

3. कुमार संगकारा – 378 पारियां

 

कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में 14,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) ने हासिल की थी।

वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने 299 मैचों में 14,007 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मजबूत स्थिति बना ली है और टीम का आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

Read Also: शुभमन गिल का तूफान: शाहिद अफरीदी के दामाद को रेल दिया, लगाई चौकों की झड़ी, शाहीन हुए बेहाल