नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ज़बरदस्त रहा, जहां भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं इस बीच भारत की जीत के साथ-साथ ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया की मैच में मौजूदगी भी लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है। जैस्मीन की उपस्थिति इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अफवाहें हैं कि वे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं। लेकिन इस बारे में दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सफेद ड्रेस और डार्क सनग्लासेस में नजर आईं जैस्मीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में वे कैमरे की ओर फ्लाइंग किस करती और फैंस की ओर हाथ हिलाती दिख रही हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है ये फ्लाइंग किस हार्दिक पांड्या के लिए थी और सिंगर हार्दिक की वजह से ही मैच देखने आई है।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
हार्दिक पांड्या की शादी पहले सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से हुई थी। दोनों चार साल तक साथ रहे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अलग होने की घोषणा की। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए बयान में उन्होंने कहा कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और वे अपने बेटे अगस्त्य की सह-पालन की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी।
पिछले साल से ही हार्दिक और जैस्मीन के रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस चर्चा की शुरुआत तब हुई जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनसे संकेत मिला कि दोनों ने साथ में छुट्टियां मनाई थीं।
रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट किया, “क्या हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया हैं?” इसके साथ यह भी कहा गया कि हार्दिक उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगातार लाइक कर रहे थे और श्रीलंका सीरीज के बाद वे ग्रीस में छुट्टियां मनाते नजर आए थे। हालांकि हार्दिक और जैस्मीन ने अब तक न तो अपने रिश्ते की पुष्टि की है और न ही इन अफवाहों को झूठा बताया गया है.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak मैच में हार के बाद रोते नजर आए पाकिस्तानी स्टार, बोले- ऐसे तो कोई भी बच्चा क्रिकेटर नहीं बनेगा…