Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 5 दिन के अंदर ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

5 दिन के अंदर ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. उसके साथ-साथ भारत ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है

pakistan out in the champions trophy
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 22:06:19 IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की है। रचिन रविंद्र ने दमदार शतक लगाया और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान इसी उम्मीद में था कि बांग्लादेश कोई करिश्मा करेगा, लेकिन बांग्लादेश तीनों विभाग बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ।

इस जीत से भारतीय टीम को भी फायदा हुआ

बता दे की न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत से भारतीय टीम को भी फायदा हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड के साथ भारत ने भी सीधा फाइनल-4 में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे, जिसे कीवी टीम ने 23 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की

रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की। कप्तान नजमुल शांटो अपनी टीम की साख बचाने उतरे थे। तंजीद हसन, मेहदी हसन और पिछले मैच के शतकवीर तौहीद हृदय लगातार आउट होते रहे, लेकिन शांटो ने एक मजबूत दीवार की तरह डटे रहकर कीवी गेंदबाजों को चुनौती दी। उन्होंने 110 गेंदों में 77 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। निचले क्रम में जाकिर अली (45) और रिशाद हुसैन (26) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वरना बांग्लादेश 200 रन के भीतर सिमट सकता था।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई, जब विल यंग और केन विलियमसन 15 रन तक पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभाला। अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ते हुए उन्होंने 112 रन की दमदार पारी खेली और न्यूजीलैंड को 23 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

Read Also: हमारे बल्लेबाजों को खेलना नहीं आता, पाकिस्तान की हार पर भड़के दिग्गज! शोएब के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने भी पाक खिलाड़ियों की लगाई क्लास