Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इस सब्जी का पानी रोज़ पीने से कभी नहीं होगी कोई बीमारी, सहेत में आएगा सुधार

इस सब्जी का पानी रोज़ पीने से कभी नहीं होगी कोई बीमारी, सहेत में आएगा सुधार

धनिया न केवल खाने को स्वाद और खुशबू देता है, बल्कि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम भी करता हैं. ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। साथ ही पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

coriander water, Health
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 15:38:14 IST

नई दिल्ली: धनिया न केवल खाने को स्वाद और खुशबू देता है, बल्कि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम भी करता हैं। साथ ही यह शरीर को मजबूती भी देता है। अगर आप खुद को स्वस्थ रखना चाहते है तो रोज सुबह धनिये का पानी पीना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते है इसके क्या-क्या फायदे है.

पाचन तंत्र मजबूत

ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। साथ ही पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इसके अलावा चर्बी को कम करने में भी मदद करता है। धनिया के बीज का पानी थायराइड जैसी बीमारियों में भी बहुत काम आता है। धनिया के बीज थायराइड ग्रंथि को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन की समस्या कम होती है। साथ ही ये लीवर की कार्यक्षमता को बढ़ाकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

शुगर लेवल कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया के बीज किसी जड़ी बूटी से कम नहीं है। धनिए का पानी पीने से इंसुलिन का लेवल बैलेंस रहता है। जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। रोजाना धनिया के बीच का पानी पीने डायबिटीज से जुड़े जोखिम कम हो जाते हैं। इसके अलावा अगर आपको मुंहासे, झुर्रियां या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हैं, तो धनिया के बीज का पानी एक प्राकृतिक उपाय है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डिटॉक्स करता है, जिससे शरीर में मौजूद गदंगी बाहर निकलती है। साथ ही यह शरीर को नमी और चमक बनाता है।

ये पानी एक बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक भी है, जो शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है। शरीर की सफाई होती है, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें: Facebook ने बंद किया ये खास फीचर, अब 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट होगा आपका वीडियो

Tags