पटना। बिहार की सियासत में इस वक्त नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार चर्चा का विषय बने हुए हैं। पटना के सियासी गलियारों में दावा किया जा रहा है कि निशांत कुमार की जल्द ही पॉलिटिकल लॉन्चिंग होने वाली है। इस बीच शुक्रवार को निशांत ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए को जल्द से जल्द ये घोषित करना चाहिए कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए को घोषित करना चाहिए कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि घर-घर जाकर पिताजी ने जो भी विकास के कार्य किए हैं, वो सब बतायें। पिछली बार कुछ कमी रह गई थी, जिसकी वजह से हमारी 43 सीट आई थी। इस बार सीटों की संख्या ज़्यादा होनी चाहिए।
गौरतलब है कि 49 साल के निशांत कुमार अभी तक राजनीति से दूर रहे हैं। निशांत के पिता नीतीश कुमार परिवारवादी राजनीति के विरोधी रहे हैं। नीतीश कई मौकों पर लालू परिवार को इस मुद्दें पर घेर चुके हैं। ऐसे में अगर निशांत सियासत में आते हैं तो नीतीश की गिनती भी परिवारवादी नेताओं में होने लगेगी। अभी तक नीतीश कुमार देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने दल में परिवार के किसी शख्स को एंट्री नहीं दी है।
बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने बनाया धाकड़ प्लान! इस बार हिंदुओं को भी साधेगी AIMIM