NXT Conclave 2025: iTV नेटवर्क का NXT कॉन्क्लेव 2025 भारत मंडपम में 28 फरवरी से चल रहा है, यह 1 मार्च तक चलेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे जैसे विशिष्ट मेहमान भी भाग ले रहे हैं। आज कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर बड़ी बात कही।
स्टीफन हार्पर ने दुनिया में भारत की बढ़ती हुई धाक को लेकर कहा कि वैश्विक नेतृत्व में इंडिया की सबसे ज्यादा जरूरत है। भारत की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा यह सबसे सही समय है कि भारत पश्चिम का मार्गदर्शन करें। पश्चिम कमजोर नेतृत्व से जूझ रहा है। स्टीफन हार्पर का यह बयान बेहद मायने रखता है क्योंकि जबसे अमेरिका में ट्रंप का शासनकाल आया है, वह कनाडा को अपना राज्य बनाने पर तुले हुए हैं। ट्रंप मौजूदा ट्रूडो सरकार को कई बार घेरकर ये कह चुके हैं कि कनाडा अमेरिका का एक राज्य है। ऐसे में हार्पर का यह कहना कि पश्चिम को भारत की जरूरत है, बड़ी टिप्पणी है।
#NxtConclave2025 | Former Canadian PM Stephen Harper emphasized India’s role in global leadership, stating that India must guide the West as it struggles with weak leadership.
.
.@stephenharper #StephenHarper #IndiaLeadership #GlobalPolitics #Geopolitics #WorldAffairs… pic.twitter.com/iixUcL164O— NewsX World (@NewsX) February 28, 2025
आपको बता दें कि स्टीफन हार्पर के समय में भारत और कनाडा मजबूत रिश्ते शेयर कर रहे थे। साल 2010 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और हार्पर ने ऐतिहासिक नागरिक परमाणु समझौते किये थे। भारत को उन्होंने यूरेनियम की खेप दी थी। साल 2011 में स्टीफन हार्पर ने कनाडा में ‘भारत का वर्ष’ का ऐलान किया था। दरअसल साल 1974 में जब भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था तो कनाडा नाराज हो गया था। इसके बाद स्टीफन हार्पर के आने के बाद दोनों देशों के बीच स्वर्णिम दौर आया लेकिन अब मौजूदा ट्रूडो सरकार के समय फिर से खटपट देखी जा रही है।
स्टालिन के बाद इस दक्षिण भारतीय CM ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम बर्दाश्त नहीं करेंगे कि…