Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत-जावेद अख्तर की लड़ाई का हुआ The End, अब एक्ट्रेस की फिल्म के लिए लिखेंगे गाना!

कंगना रनौत-जावेद अख्तर की लड़ाई का हुआ The End, अब एक्ट्रेस की फिल्म के लिए लिखेंगे गाना!

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के साथ चल रहे लंबे कानूनी विवाद को मध्यस्थता के जरिए सुलझा लिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अख्तर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस समाधान की सूचना दी। इस कानूनी लड़ाई की शुरुआत मार्च 2016 में जावेद अख्तर के घर पर हुई एक मीटिंग से हुई थी

Kangana Ranaut, Javed akhtar, settlement
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2025 14:42:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के साथ चल रहे लंबे कानूनी विवाद को मध्यस्थता के जरिए सुलझा लिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को कंगना ने इंस्टाग्राम पर अख्तर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस समाधान की सूचना दी। तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, “जावेद जी और मैंने अपने मानहानि मामले को मध्यस्थता के जरिए हल कर लिया है,” साथ ही यह भी जोड़ दिया कि अख्तर ने उनके आगामी निर्देशन वाली फिल्म के लिए गाने लिखने पर सहमति जताई है।

कब शुरू हुई थी ये लड़ाई?

इस कानूनी लड़ाई की शुरुआत मार्च 2016 में जावेद अख्तर के घर पर हुई एक मीटिंग से हुई थी. उस दौरान कंगना रनौत और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन खूब सुर्खियों में थे. वहीं ईमेल के मामले में उसी अवसर पर आयोजित मीटिंग में, अख्तर ने कंगना से ऋतिक से माफी मांगने का आग्रह किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि गीतकार ऋतिक के बहुत करीबी माने जाते है. वहीं यह मीटिंग मामले में तब्दील तब हुई जब 2020 में, एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने उस मीटिंग का हवाला दिया। इसके बाद अख्तर ने उनके बयान को मानहानि मानते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

Kangana Ranaut Javed Akhtar

आपसी सुलह से निपटा मामला

कुछ दिनों पहले मुंबई की एक अदालत ने कंगना को ‘आखिरी मौका’ दिया था, जिससे गैर-जमानती वारंट जारी होने से पहले उन्होंने मध्यस्थता में हिस्सा लिया। कंगना ने बताया कि वह संसद में व्यस्त होने के कारण पहले अदालत में पेश नहीं हो पाईं, जिसके चलते मामले को हल करने में देरी हुई थी।

दिसंबर 2024 में दोनों पक्षों ने मध्यस्थता के लिए सहमति व्यक्त की थी और अब कानूनी विवाद का निपटारा हो चुका है। वहीं इस समाधान के बाद कंगना ने ये जानकारी दी है कि जावेद अख्तर उनकी आगामी फिल्मों में गीत लिखने वाले है. इससे दोनों के बीच पुराने मतभेद भूलकर एक नई शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: आज से शुरू MFN 16, JioHotstar पर दिखेगा Live नजारा, कृष्णा श्रॉफ ने खिलाड़ियों को बढ़ाया हौसला