Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें

दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें

दुनिया में कई देशों में बीफ खाया जाता है. वहीं इन देशों की लिस्ट में कई ऐसे देश भी है, जहां दुनियां में सबसे बीफ पकाया और खाया जाता है. बीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है. रिपोर्ट में केवल यहीं नहीं बताया गया है कि कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है बल्कि यह भी बताया गया है कि बीफ कहां से सबसे ज्यादा सप्लाई होता है.

Beef consumption in Argentina
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2025 15:39:53 IST

नई दिल्ली: दुनिया में कई देशों में बीफ खाया जाता है. वहीं इन देशों की लिस्ट में कई ऐसे देश भी है, जहां दुनियां में सबसे बीफ पकाया और खाया जाता है. आमतौर पर लोग बीफ को गोमांस के नाम से भी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते है बीफ की कई कैटेगरी भी है जिसमें गाय, गाय का बच्चा यानी बछड़ा, बैल और भैंस का मांस आता है। इस बीच आइए जानते है कि ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग बीफ खाते है.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यहां के लोग सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करते हैं। यहां के लोग बीफ को अपने स्वाद के लिए खाते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अर्जेंटीना में एक व्यक्ति पूरे साल में लगभग 47 किलो तक बीफ खाता है। यह एक व्यक्ति के हिसाब से काफी ज्यादा है।

बीफ सप्लाई करने में अमेरिका सबसे आगे

रिपोर्ट में केवल में यहीं नहीं बताया गया कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है। बल्कि इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूरे देश में ही बीफ को सबसे ज्यादा कहां से सप्लाई किया जाता है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमेरिका का है. बीफ सप्लाई करने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। बीफ सप्लाई करने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। दुनिया के 70 देशों में भारतीय बीफ को सप्लाई किया जाता है। बीफ कई देशों में शौक से खाया जाता है।

ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ ने फैंस को दी Good News, एक्ट्रेस जल्द ही बनेंगी मां, पोस्ट वायरल

Tags