उत्तर प्रदेश: कानपुर के बेकनगंज इलाके में एक महिला ने बीच बाजार में छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सिखाया। युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन महिला ने उसे पकड़कर 50 सेकेंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे मामला चर्चा में आ गया।
बुधवार सुबह, एक महिला बाजार में घरेलू सामान खरीदने आई थी। तभी एक युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की। महिला ने पहले उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब अदनान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो महिला ने उसे पकड़ लिया और लगातार थप्पड़ मारने लगी। वीडियो में महिला युवक का कॉलर पकड़कर उसे पीटते हुए नजर आई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक अदनान को गिरफ्तार कर लिया है।
बाजार में बुर्के वाली महिला पर छींटाकशी कर रहा था अदनान , मिली ऐसी सजा कि माफी की भीख मांगने लगा!#Kanpur #kanpurviralnews #viralindia #inkhabar
Read in Deatail: https://t.co/m6KLcLzpMO pic.twitter.com/ArdR4DVPBR
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2025
एक अन्य घटना में, बाबूपुरवा इलाके में एक युवक को छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद परिजनों ने पकड़कर पीटा। आरोप था कि वह इलाके की लड़कियों का पीछा करता था और उन्हें परेशान करता था। परिजनों का कहना था कि उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की, क्योंकि उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता।
घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: स्पेंसर जॉनसन की आग उगलती यॉर्कर! रहमानुल्लाह गुरबाज़ हुए बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
Read Also: भारत का पत्रकार पहुंच गया पाकिस्तान, इसके बाद पाकिस्तानियों ने जो हरकत की INDIA में बवाल मच गया
Read Also: विमेंस प्रीमियर लीग 2025: काशवी गौतम की तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने बताया ईशान किशन की हमशक्ल
Read Also: अफगानिस्तान का धमाका! ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों की चुनौती, अजमत की तूफानी पारी