मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई, जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरें तेजी से फैलने लगीं। 37 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद उनके अलगाव की चर्चाओं ने फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सुलह हो चुकी है. इसी बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग होने को चुप्पी तोड़ी है.
इस पूरे मामले के बीच सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा से अलग होने की अफवाहों को सिरे से खारिज करती दिख रही हैं। वीडियो में सुनीता कहती हैं, “जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी, तब हमारी बेटी जवान हो रही थी। घर में कई कार्यकर्ता आते-जाते थे, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अलग-अलग रहने का मतलब यह नहीं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है। इसके साथ ही उन्होंने खुलकर कहा, “अगर इस दुनिया में कोई हमें अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए।”
बेटी जवान हो रही थी, राजनेता घर पर आते थे… सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग होने को लेकर तोड़ी चुप्पी.#govinda #sunitaahuja #bollywood #bollywoodbubble #InKhabar #LatestUpdates pic.twitter.com/wpgkLclsbB
— InKhabar (@Inkhabar) March 1, 2025
इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके कारण सुनीता ने उन्हें छह महीने पहले तलाक का नोटिस भेजा था। हालांक अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। हाल ही में, सुनीता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वह अब अकेले अपना जन्मदिन मनाती हैं और खुद की जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि अब वायरल वीडियो के बाद यह साफ हो गया है कि तलाक की खबरें महज अफवाह थीं।
ये भी पढ़ें: एक बार आपकी दृष्टि पड़ जाएगी तो…प्रेमानंद महाराज से मिले आशुतोष राणा, वीडियो वायरल