नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के एक सदस्य पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा।
भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का रविवार सुबह निधन हो गया। जैसे ही उन्हें इस दुखद खबर की जानकारी मिली, वह तुरंत अपने घर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। आर देवराज भारतीय टीम के मैनेजर होने के साथ-साथ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सचिव भी हैं। इस खबर की पुष्टि क्रिकेट से जुड़े अधिकारियों ने की है। भारतीय टीम फिलहाल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि देवराज सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के साथ वापस जुड़ेंगे या नहीं। उनके अगले कदम को लेकर फैसला सेमीफाइनल के नतीजे के आधार पर लिया जा सकता है।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस दुखद समाचार पर शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा, “गहरे दुख के साथ, हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां, कमलेश्वरी गरु का निधन हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। देवराज गरु और उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।” भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ भी इस खबर से दुखी हैं। टीम के मैनेजर होने के नाते देवराज का खिलाड़ियों के साथ गहरा जुड़ाव था। ऐसे समय में पूरा क्रिकेट जगत उनके साथ खड़ा है और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना कर रहा है।
Read Also: IND vs NZ: क्या शमी को निशाना बनाया गया? सेंटनर के तेज थ्रो से तड़प उठे भारतीय गेंदबाज!