Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला कल, जानें किसका पलड़ा भारी

Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला कल, जानें किसका पलड़ा भारी

चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है। सिर्फ एक स्टेडियम में सभी मैच खेलने की वजह से टीम को काफी फायदा भी मिल रहा है। इसकी वजह से इंडियन टीम को...

Champions Trophy 2025
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2025 21:32:02 IST

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का पहला सेमीफाइल मुकाबला कल-4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पिछले बड़े मुकाबले की बात करें तो वो 2023 में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार स्थिति पहले से अलग है। चैंपियंस ट्रॉफी का यह सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा, जहां पर टीम इंडिया रिकॉर्ड शानदार है।

दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा शानदार है। यहां पर भारतीय टीम ने 9 वनडे मैच खेले हैं और एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 8 मुकाबलों में तो टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 4 में भारत को जीत मिली है और 4 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की है।

दुबई में टीम इंडिया को एडवांटेज

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है। सिर्फ एक स्टेडियम में सभी मैच खेलने की वजह से टीम को काफी फायदा भी मिल रहा है। इसकी वजह से इंडियन टीम को ट्रैवल नहीं करना पड़ता। साथ ही प्लेइंग-11 सिलेक्शन में भी काफी आसानी हो रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी एक ही जगह और एक ही होटल में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, वो सभी एक ही मैदान पर लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-

बड़े मुकाबलों में ट्रेविस हेड भारत के लिए सिरदर्द साबित हुए, भारत करेगा इनका इंतजाम, सर्वे में लोगों ने दी नसीहत