Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: 25 साल बाद फिर आमने-सामने भारत-न्यूजीलैंड, क्या इस बार बदलेगा इतिहास?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: 25 साल बाद फिर आमने-सामने भारत-न्यूजीलैंड, क्या इस बार बदलेगा इतिहास?

IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 25 साल पहले भिड़ी थी, जिसमे कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी.

India vs newzeland final
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2025 23:19:49 IST

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें 2000 के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था, जिससे टीम इंडिया को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है।

2000 के फाइनल की यादें

साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे, जिसमें सौरव गांगुली के 117 और सचिन तेंदुलकर के 69 रन शामिल थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स ने 102 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई थी।

फाइनल में कौन मारेगा बाजी?

दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही हैं, लेकिन भारत के पास 25 साल पहले मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले और जीते हैं, जिससे उसे परिस्थितियों की अच्छी समझ होगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कीवी टीम इस अनुभव से सीखकर मजबूत रणनीति के साथ उतरेगी।

क्या होगा नतीजा?

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहतरीन लय में है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी किसी भी परिस्थिति में जीतने का माद्दा रखती है। 9 मार्च को यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर पाता है या न्यूजीलैंड एक बार फिर चैंपियन बनता है।

Read Also: सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई, 50 रन से जीता मैच, अब फाइनल में भारत से महामुकाबला!