Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शमा मोहम्मद ने रोहित के बाद अब शमी पर दिया बड़ा बयान, भड़क उठे कट्टरपंथी!

शमा मोहम्मद ने रोहित के बाद अब शमी पर दिया बड़ा बयान, भड़क उठे कट्टरपंथी!

रोहित शर्मा को थुलथुल बताकर चर्चे में आई कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्लाम वैज्ञानिक धर्म है और उसमें शारीरिक मेहनत के दौरान रोजा न रखने की छूट मिली हुई है।

Shama Mohammed-Mohammed Shami
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2025 13:31:01 IST

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर दिए बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक और बड़ा बयान दे दिया है। इस बार शमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

शमा मोहम्मद ने कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद शमी एक खेल में हिस्सा ले रहे थे, जहां पर उन्हें काफी ज्यादा शारीरिक मेहनत करनी होती है। ऐसे में उन्होंने रोजा न रख कर कोई गुनाह नहीं किया है। इस्लाम में इंसान के हालात का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। शमा ने कहा कि इस्लाम काफी ज्यादा वैज्ञानिक धर्म है और उसमें शारीरिक मेहनत के दौरान रोजा न रखने की छूट मिली है।

मौलाना ने बताया था गुनाह

मालूम हो कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मैच के दौरान रोजा ना रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बरेली के एक मौलाना ने शमी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी ने खेल के दौरान रोजा न रखकर बहुत बड़ी गलती की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने मौलाना के बयान की काफी आलोचना की है। पक्ष-विपक्ष सियासी दलों के कई नेता मौलाना को घेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

गजब गुस्साए उद्धव! इंडिया गठबंधन के साथियों को ही सुना दी खरी-खोटी, कहा- वो सच जानते हैं…