Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाईकोर्ट का जज होकर महिलाओं को छेड़ रहा था बदरुद्दीन! वकीलों ने अदालत में घुसकर होश ठिकाने लगा दिया

हाईकोर्ट का जज होकर महिलाओं को छेड़ रहा था बदरुद्दीन! वकीलों ने अदालत में घुसकर होश ठिकाने लगा दिया

वकीलों के मुताबिक, जस्टिस बदरुद्दीन ने एक महिला वकील से अदालत की कार्यवाही के दौरान अभद्रता की है। उन्होंने महिला वकील से काफी असभ्य तरीके से बात की है। वकीलों का कहना है कि जज बदरुद्दीन का...

Muslim judges and women lawyers
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2025 17:01:38 IST

तिरुवनंतपुरम। केरल हाई कोर्ट के जस्टिस ए. बदरुद्दीन पर महिला वकील से अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगा है। जिसके बाद अब हाईकोर्ट के वकीलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने जस्टिस बदरुद्दीन से माफी मांगने की मांग की है। आज- 07 मार्च, 2025 को बड़ी संख्यों में नाराज वकील कोर्ट परिसर में इकट्ठे हो गए और नारेबाजी की।

महिला वकील से अभद्रता

वकीलों के मुताबिक, जस्टिस बदरुद्दीन ने एक महिला वकील से अदालत की कार्यवाही के दौरान अभद्रता की है। उन्होंने महिला वकील से काफी असभ्य तरीके से बात की है। वकीलों का कहना है कि जज बदरुद्दीन का आचरण पीठ के लिए अनुचित है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

तुरंत माफी मांगने की मांग

बता दें कि इस घटना के बाद केरल उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (केएचसीएए) ने तत्काल आम सभा की बैठक बुलाई। इस दौरान एक प्रदर्शन का आह्वान किया गया। इसके बाद आज सुबह करीब 10 बजे कोर्ट परिसर के अंदर बड़ी संख्या में वकील इकट्ठा हुए और उन्होंने सामूहिक रूप से जस्टिस बदरुद्दीन से माफी मांगने की मांग की।

बदरुद्दीन का बहिष्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिस बदरुद्दीन ने प्रस्ताव दिया था कि वो अपने कक्ष में माफी मांगेंगे, लेकिन वकीलों ने उनके इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद जब बदरुद्दीन ने सार्वजनिक मंच पर माफी नहीं मांगी तो वकीलों ने उनकी अदालत का बहिष्कार करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें-

इस राज्य में मुस्लिमों पर मेहरबान हो गई कांग्रेस, लूटा दिया सारा खजाना, निकाह करने पर देगी इतनी बड़ी रकम