Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत के कारण पाकिस्तान को अरबों का झटका! दुबई में नहीं होगा फाइनल, हाथ मलता रह गया PAK

भारत के कारण पाकिस्तान को अरबों का झटका! दुबई में नहीं होगा फाइनल, हाथ मलता रह गया PAK

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। भारत की जीत के साथ ही तय हो गया कि टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर के बजाए दुबई में खेला जाएगा। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

Pakistan Cricket Team
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2025 18:00:57 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके अलावा, फाइनल मुकाबले के स्थान में भी बदलाव हुआ है। अब यह मुकाबला लाहौर के बजाय दुबई में खेला जाएगा।

पाकिस्तान यात्रा से किया इनकार

भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके चलते पहले से ही तय हो गया था कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इस फैसले के तहत सेमीफाइनल मुकाबलों की भी व्यवस्था की गई थी। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाता, लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने से यह मैच दुबई में खेला जाएगा।

8 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन आठ साल बाद हुआ है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। इस बार टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाने थे, जिसके लिए 586 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इस हिसाब से हर मैच के लिए लगभग 39 करोड़ रुपये खर्च होने थे।

पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट के अपने चार मैच दुबई में खेल चुकी है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करीब 156 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब भारत के फाइनल में पहुंचने के कारण एक और मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जिससे PCB को अतिरिक्त 39 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। इस तरह कुल मिलाकर पाकिस्तान बोर्ड को 195 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।

स्टेडियम रेनोवेशन पर खर्च हुआ भारी पैसा

जब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी सौंपी गई, तब PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम को नया रूप देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे। बोर्ड को उम्मीद थी कि 29 साल बाद पाकिस्तान में किसी बड़े ICC इवेंट की मेजबानी से दर्शकों की भारी भीड़ जुटेगी। हालांकि, कई मैचों में स्टेडियम खाली नजर आए, जबकि कुछ मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। इसके चलते PCB को टिकटों की कीमत भी वापस करनी पड़ी, जिससे वित्तीय नुकसान और बढ़ गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम कैसी प्रदर्शन करती है और क्या वह ट्रॉफी अपने नाम कर पाती है।

Read Also: रोजा एक बहाना नहीं प्रेरणा हैं, मोहम्मद शमी के विवाद पर कूदे शोएब अख्तर, शेयर किया खास वीडियो!