नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दिल्ली का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स कैमरे के सामने खुलकर कहता नजर आ रहा है कि वो बांग्लादेशी है। शख्स कहता है कि जिसे बुलाना हो, बुला लो। मैं बांग्लादेशी हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
Rohingyas in Delhi wants to make India as another Pakistan ?
Hope Delhi Govt is listening
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 5, 2025
जैसा कि आपने वायरल वीडियो में देखा कि एक रिपोर्टर कुछ लोगों से बात कर रहा होता है, तभी वहां मौजूद एक युवक कहता है कि हां मैं बांग्लादेशी हूं, तुझे जिसे बुलाना हो बुला ले। इसके बाद वहीं मौजूद एक बुजुर्ग शख्स कहता है कि आपको अगर यहां पर आना है तो पहले आपको हमारी मैम से इजाजत लेनी पड़ेगी। इस दौरान वहां एक महिला की एंट्री होती है।
महिला, आते ही गुस्से में रिपोर्टर और कैमरामैन को धमकाने लगती है। वह कहती है कि तुम लोग यहां पर कैसे आ गए? इसके बाद महिला और वहां पर मौजूद लोग कहते हैं कि कैमरे को बंद करो। वीडियो से साफ पता चल रहा है कि रिपोर्टर और कैमरामैन की उन लोगों से हाथपाई भी हुई है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो दिल्ली की किसी कॉलोनी का है।