Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • थाली में लड्डू होंगे तो खाएंगे ही…उदित नारायण के Kiss कान्ट्रवर्सी पर ये क्या बोल गई एक्ट्रेस

थाली में लड्डू होंगे तो खाएंगे ही…उदित नारायण के Kiss कान्ट्रवर्सी पर ये क्या बोल गई एक्ट्रेस

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कुनिका ने उदित नारायण के फैन को लिप-किस करने वाले मामले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, "उदित नारायण ने जो किया वह गलत नहीं था. कुनिका ने आगे कहा "जब कोई स्टेज पर परफॉर्म करता है, तो वह अलग ही जोश में होता है।

udit narayan, Kunickaa Sadanand
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2025 13:01:10 IST

मुंबई: मशहूर गायक उदित नारायण का किस वाला वीडियो किसे छुपा नहीं है. इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर उनके इस हरकत के बाद बहस भी छिड़ गई. वहीं अब टीवी और फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने इस मामले को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते है कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा.

कुछ गलत नहीं किया

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कुनिका ने उदित नारायण के फैन को लिप-किस करने वाले मामले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “उदित नारायण ने जो किया, वह गलत नहीं था, लेकिन जगह गलत थी। वह गाल पर किस कर सकते थे।” इसी के साथ एक्ट्रेस ने उदित नारायण का बचाव करते हुए कहा, “मैं किसी को दोष नहीं दे रही हूं। अब लड़की भी तो आगे आई थी। हमेशा आदमी को ही दोष क्यों दिया जाता है? क्या आपने खुद उसे किस किया? अगर आपकी थाली में लड्डू सजकर आएंगे तो क्या आप उन्हें खाएंगे नहीं?”

स्टेज पर अगल ही होश होता है

कुनिका ने आगे कहा, “जब कोई स्टेज पर परफॉर्म करता है, तो वह अलग ही जोश में होता है। लोग तारीफ कर रहे होते हैं, माहौल एक्साइटिंग होता है। कभी-कभी आप ऐसा डांस स्टेप कर जाते हैं, जो आपको खुद भी याद नहीं रहता।” कुनिका के इस स्टेटमेंट के बाद फैंस हैरान है और इस पर जमकर चर्चा हो रही है. बता दें इस विवाद पर उर्फी जावेद और मीका सिंह पहले ही अपनी राय रख चुके हैं।

ये भी पढ़ें: देशभक्ति फिल्मों को लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मारा ताना, सुपरस्टार ने दिया अनोखा जवाब