मुंबई: मशहूर गायक उदित नारायण का किस वाला वीडियो किसे छुपा नहीं है. इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर उनके इस हरकत के बाद बहस भी छिड़ गई. वहीं अब टीवी और फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने इस मामले को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते है कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कुनिका ने उदित नारायण के फैन को लिप-किस करने वाले मामले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “उदित नारायण ने जो किया, वह गलत नहीं था, लेकिन जगह गलत थी। वह गाल पर किस कर सकते थे।” इसी के साथ एक्ट्रेस ने उदित नारायण का बचाव करते हुए कहा, “मैं किसी को दोष नहीं दे रही हूं। अब लड़की भी तो आगे आई थी। हमेशा आदमी को ही दोष क्यों दिया जाता है? क्या आपने खुद उसे किस किया? अगर आपकी थाली में लड्डू सजकर आएंगे तो क्या आप उन्हें खाएंगे नहीं?”
कुनिका ने आगे कहा, “जब कोई स्टेज पर परफॉर्म करता है, तो वह अलग ही जोश में होता है। लोग तारीफ कर रहे होते हैं, माहौल एक्साइटिंग होता है। कभी-कभी आप ऐसा डांस स्टेप कर जाते हैं, जो आपको खुद भी याद नहीं रहता।” कुनिका के इस स्टेटमेंट के बाद फैंस हैरान है और इस पर जमकर चर्चा हो रही है. बता दें इस विवाद पर उर्फी जावेद और मीका सिंह पहले ही अपनी राय रख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: देशभक्ति फिल्मों को लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मारा ताना, सुपरस्टार ने दिया अनोखा जवाब