जलपाईगुड़ी/नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश सीमा पर अचानक तनाव बढ़ गया है. बीते शुक्रवार को 8-10 बांग्लादेशी युवक अवैध रूप से जलपाईगुड़ी के रास्ते भारत में घुस आये. इन्हें पेट्रोलिंग कर रहे सीमा सुरक्षा बल ( BSF) के जवानों ने देख लिया. बीएसएफ की टीम ने युवकों को ललकारा और पूछा कि तुम कौन हो भाई. इतना सुनते ही युवकों ने बंदूक निकाल ली और बीएसएफ जवानों पर तान दी. इसके बाद खूनी खेल शुरू हो गया. खबर है कि ये युवक गौ तस्कर थे और गायों की तस्करी के लिए आये थे जिनमें से एक को बीएसएफ ने जहन्नुम पहुंचा दिया है. इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलपाईगुड़ी में बीएसएफ और बांग्लादेशी गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया, बीएसएफ एक जवान घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक करीब 8-10 बांग्लादेशी तस्करों का एक गिरोह गायों की चोरी की नीयत से सीमा पार कर जलपाईगुड़ी में घुस आये थे. पश्चिम बंगाल का जलपाईगुड़ी तस्करी के लिए मुफीद है.
बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के राजगंज के कुकुरजन इलाके में खालपाड़ा बलसन बीओपी के पास स्थित कंटीले तार की बाड़ को काटकर ये गौ तस्कर भारत में घुसे थे. गश्त पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने गोलीबारी कर दी. बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गौ तस्कर मारा गया. इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है.अन्य तस्कर मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि भारत बांग्लादेश में इस तरह की मुठभेड़ कोई नई बात नहीं है लेकिन फिलहाल दोनों देश के रिश्ते ठीक नहीं है इसलिए इस घटना के बाद तनाव बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक हर साल भारत से 20 लाख से ज्यादा पशु तस्करी करके नदी के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाते हैं. यूं तो वर्ष भर बांग्लादेश में पशुओं की मांग बनी रहती है, लेकिन ईद और बकरीद के के अवसर पर इसमें इज़ाफा हो जाता है. दिसंबर 2015 से अप्रैल 2017 के बीच, सीमा सुरक्षा बल ने मुर्शिदाबाद सीमा के पास से 20 हजार गायों को पकड़ा था.
यह भी पढ़ें-