Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गजब के चोर! पाकिस्तान में करोड़ों की घड़ी उड़ा ले गए, इस दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी चोरी?

गजब के चोर! पाकिस्तान में करोड़ों की घड़ी उड़ा ले गए, इस दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी चोरी?

David Miller Watch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से जुड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आई है. क्या वाकई में डेविड मिलर की करोड़ों की घड़ी खो गई थी? यहां जानिए पूरा सच.

david miller watch lost in pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2025 21:17:14 IST

नई दिल्ली: हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर की कीमती घड़ी खो गई है। यह घटना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हुई बताई जा रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों 50 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के साथ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का ‘चोकर्स’ टैग हटा पाने का सपना अधूरा रह गया।

 खो गई डेविड मिलर की घड़ी?

सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान डेविड मिलर की घड़ी गुम हो गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये थी और इसे चुराने के आरोप में पाकिस्तान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना तो डेविड मिलर ने इस बारे में कोई बयान दिया है, ना ही पाकिस्तान पुलिस या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस खबर को सही ठहराया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह महज एक अफवाह हो सकती है।

फिर से ‘चोकर्स’ साबित हुआ दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीमों की घोषणा हुई थी, तब दक्षिण अफ्रीका को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टेंबा बावुमा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-बी में टॉप किया था। लीग स्टेज में अफ्रीकी टीम ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह दबाव झेलने में नाकाम रही।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया और एक बार फिर टीम पर ‘चोकर्स’ का टैग लग गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम कई मौकों पर बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नॉकआउट मैचों में हार झेलती रही है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला।

Read Also:  IND vs NZ Final: स्टेडियम में होगा ग्लैमर का धमाका! रोहित-विराट की वाइफ से लेकर हार्दिक की गर्लफ्रेंड तक, लगेगा मेला