हरियाणा के पानीपत में नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मतदान से पहले ईवीएम मशीनों की जांच के लिए मॉक पोलिंग करवाई गई। इस चुनाव में मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवार और 26 वार्डों के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 4,11,038 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,92,164 महिलाएं, 2,18,861 पुरुष और 13 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव का नतीजा 12 मार्च को घोषित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में होली को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। उन्होंने कहा कि होली के दिन किसी के लिए मस्जिद जाना अनिवार्य नहीं है और अगर कोई जाना भी चाहता है तो उसे रंग से परहेज नहीं करना चाहिए।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। अगर भारत यह फाइनल जीत जाता है, तो वह तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
महाराष्ट्र में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 225 मामले सामने आए हैं, जिनमें 197 की पुष्टि हो चुकी है और 28 संदिग्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर में 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का आज दूसरा दिन है। बता दें अवार्ड नाईट में शहीद कपूर परफॉर्म करने वाले है. इस दौरान अभिनेता ने कहा कि डांस मेरे लिए आत्म-अभिव्यक्ति और आनंद का जरिया है। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार IIFA में परफॉर्म किया है और मुझे यह करना बहुत पसंद है।”
ये भी पढ़ें: बिलावर के लोगों ने विधायक जी की की ऐसी खातिरदारी जीवन भर याद रखेंगे, देखकर चौंक जाएंगे!