Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • वाह, क्या बात है! कुलभूषण जाधव को पकड़ने वाला मुफ्ती पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना

वाह, क्या बात है! कुलभूषण जाधव को पकड़ने वाला मुफ्ती पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना

बता दें कि मुफ्ती मीर का कुलभूषण जाधव को पकड़वाने में बड़ा हाथ रहा था। उसने ही ईरान से कुलभूषण को अगवा करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सहायता की थी।

Kulbhushan Jadhav-Mufti Shah Mir
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2025 13:48:25 IST

नई दिल्ली। इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा करने वाले शख्स- मुफ्ती शाह मीर की मौत हो गई है। मीर की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुफ्ती शाह मीर को ठिकाने लगाने वाले लोग अज्ञात बंदूकधारी थे।

बता दें कि मुफ्ती मीर का कुलभूषण जाधव को पकड़वाने में बड़ा हाथ रहा था। उसने ही ईरान से कुलभूषण को अगवा करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सहायता की थी।

मस्जिद के बाहर गोलियों से भूना

बताया जा रहा है कि मुफ्ती शाह मीर शुक्रवार देर रात नमाज के बाद मस्जिद से निकल रहा था, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने मुफ्ती पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने के बाद मुफ्ती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मुफ्ती मीर इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का सदस्य था। वो मानव तस्करी और हथियारों की तस्करी करता था। मुफ्ती की हत्या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

गजब के चोर! पाकिस्तान में करोड़ों की घड़ी उड़ा ले गए, इस दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी चोरी?