Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करने वाली कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद अब छटपटा रहीं हैं, ये क्या कर दिया…

रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करने वाली कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद अब छटपटा रहीं हैं, ये क्या कर दिया…

टीम इंडिया ने Champions Trophy 2025 अपने नाम कर देशवासियों को गदगद कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग की थी, अब वह क्या बोलीं है, पढ़कर चौंक जाएंगे.

Rohit Sharma & Shama Mohamed
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2025 08:55:55 IST

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच खेला गया जिसे इंडिया ने जीत लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. जवाबी खेल में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 6 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा बने. आखिर क्यों नहीं बनते रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. रोहित शर्मा के चौक्कों और छक्कों ने सब को गदगद कर दिया.

शमा ने पहले की बॉडी शेमिंग और अब सैल्यूट

जैसे ही रोहित प्लेयर ऑफ द मैच बने नजरें कांग्रेस नेत्र शमा मोहम्मद की तरफ टिक गई लेकिन वक्त की नजाकत को भांपकर उन्होंने यू टर्न लेने में देर नहीं लगाई रोहित शर्मा को सैल्यूट किया. आपको बता दें कि पिछले दिनों शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाये थे और उनकी बॉडी शेमिंग की थी. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी और कांग्रेस ने उनसे अपना बयान वापस लेने का कहा था. पार्टी के सख्त रुख के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और अब बधाई दी है.

 

शमा बोलीं वाह रोहित

कांग्रेस प्रवक्ता शमा ने हाल में ही रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर सवाल उठाये थे जिसे उनकी बॉडी शेमिंग माना गया. इसके बाद शमा की जमकर आलोचना होने लगी तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी मांग ली. शमा ने स्पष्टीकरण दिया कि रोहित के फिटनेस को लेकर उनका जेनरिक ट्वीट था लिहाजा इसे बॉडी शेमिंग न माना जाए. कांग्रेस ने भी खिलाड़ी पर उनकी अनावश्यक टिप्पणी को लेकर झाड़ लगाई और कांग्रेस मीडिया सेल प्रमुख पवन खेड़ा खुद सामने आये और कहा कि पार्टी इससे सहमत नहीं. साथ ही ट्वीट हटाने को कहा. अब इस महाविजय के बाद सबकी नजरें शमा पर थीं कि क्या बोलती हैं. शमा मोहम्मद ने वक्त की नजाकत को पहचाना और टीम इंडिया को बधाई के साथ रोहित शर्मा को सलाम भेजा है.

ये भी पढ़ें-

चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, समापन समारोह में मंच पर नहीं मिली जगह!