लखनऊ: प्रयागराज में माला बेचने गई महाकुंभ की वायरल गई मोनालिसा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अब वो इतनी फेमस हो गई है कि सोशल मीडिया से लेकर अब हर कोई मोनालिसा की बात कर रहा है। इस दौरान वह अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए एक्टिंग सीखने में लगी हुई है। यह उनकी पहली फिल्म होगी। इसी बीच फेमस गर्ल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। जिसके बाद लोग मोनालिसा की वीडियो पर जमकर रियेक्ट कर रहे है.
सिंपल सी लड़की मोनालिसा लोगों के बीच इतनी फेमस हो जाएंगी ये किसी ने सोचा नहीं था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियो शेयर करती रहती है और किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में सामने आए वीडियो में मोनालिसा की आंखों में आंसू हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने बताया कि ये उनकी एक्टिंग क्लास की वीडियो हैं। इस वीडियो को देखकर मोनालिसा को मोटिवेट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘इतनी अच्छी एक्टिंग कर रही हो बहुत आगे तक जाओगी।’ वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा ब्यूटीफुल बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही हो।
बता दें महाकुंभ की सुंदरता और काबिलियत से प्रभावित होकर डायरेक्टर सरोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट कियाहै। इस फिल्म की प्रैक्टिस के दौरान मोनालिसा डायरेक्टर सरोज मिश्रा के साथ नेपाल भी गई ,जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। वहीं अब फिल्म आने से पहले ही लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करने लगे हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.