दक्षिण-पश्चिमी कांगो में बड़ी घटना हो गई है. एक नाव पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई है जिसमें कई फुटबाल खिलाड़ी शामिल हैं जो मैच खेलकर वापस लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक फुटबॉल खिलाड़ी मैच खेलकर नाव से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वो हादसे की चपेट में आ गए और 25 लोगों की मौत हो गई. 30 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया है लेकिन काफी लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार अधिकतर लोग फुटबाल खिलाड़ी थे और वो रविवार रात को मैच खेलकर लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ, नाव नदी में पलट गई. यद्यपि हादसे की वजह साफ नहीं हुई है लेकिन प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने कहा है कि रात में लो विजिबिलिटी दुर्घटना का एक कारण हो सकती है. मुशी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक रेनेकल क्वातिबा ने जानकारी दी है कि इस हादसे में डूबने वालों की संख्या ज्यादा थी जिसमें से 30 लोगों को बचा लिया गया है. अभी तक जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक मरने वालों की संख्या 25 है. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
मध्य अफ्रीका के इस देश में ऐसी नाव दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यहां अक्सर रात के समय में यात्रा और साथ ही क्षमता से अधिक सवारी चलती है. यहां सड़कों की कमी के चलते नदियां ही लोगों के आवागमन का रास्ता देती हैं. लोगों की नदियों पर निर्भरता बहुत अधिक है.
यहां पर दिसंबर 2024 में भी ऐसी दो दुर्घटनाएं हुई थीं. कांगो के बुसिरा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से 38 लोगों की मौत हो गई थी. इससे 4 दिन पहले ही एक दूसरी नाव के डूबने से 25 लोगों की मौत हुई थी. कांगो की किवु झील में नाव पलटने से अक्टूबर में कम से कम 78 लोग मारे गये थे.
यह भी पढ़ें-
होली के दिन आसमान में दिखाई देगा ‘ब्लड मून’ , जानें कैसे देखे यह दुर्लभ घटना