Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMD ने दिल्ली NCR में जारी किया बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

IMD ने दिल्ली NCR में जारी किया बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में मौसम बदलने वाला है। इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

IMD alert, delhi ncr weather 12 march
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2025 08:41:31 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। आइए जानते है कि आज आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा।

तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बादलों की हल्की आवाजाही से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि यह बारिश हल्की बूंदाबांदी तक सीमित रह सकती है। इस बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है, जिनमें आगरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, बरेली और बदायूं शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं। वहीं इसके विपरीत गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: मकर से लेकर तुला राशि के जातकों को आज होगा विशेष लाभ, चमकेगा आपका भविष्य