Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • BLA ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बैठाये, पाक सरकार हिली, क्वेटा के लिए भेजे 200 से ज्यादा ताबूत!

BLA ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बैठाये, पाक सरकार हिली, क्वेटा के लिए भेजे 200 से ज्यादा ताबूत!

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक बंधक संकट 30 घंटे बाद भी खत्म नहीं हो पाया है. खबर है कि अलगाववादी संगठन BLA ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बैठा दिये हैं और सेना को चेतावनी दी है कि जरा भी आगे बढ़ी तो सभी बंधक उड़ा दिए जाएंगे.

Pakistan sends 200 coffins to Quetta
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2025 19:59:56 IST

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने जो बोया था उसी की फसल अब काट रहा है. बलोच लिबरेशन आर्मी अब इतनी ताकतवर हो गई है कि पाकिस्तानी सेना उसके सामने बौनी साबित हो रही है. खबर आ रही है कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के लिए 200 से ज्यादा ताबूत भेजे गये हैं. मतलब एक दम साफ है कि पाकिस्तान कुछ भी दावा करे लेकिन हताहतों की संख्या काफी ज्यादा है. मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी.

BLA बोला आगे बढ़े तो उड़ा देंगे

ट्रेन दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी बोलान के माशफाक टनल के पास ट्रेन पर हमला हो गया. पहले धमाका हुआ, ट्रेन की पटरियां उड़ाई गई और उसके बाद बीएलए ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. लगभग 30 घंटे बाद भी बंधक संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. खबर है कि बीएलए ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बैठा दिये हैं और सेना को चेतावनी दी है कि जरा भी आगे बढ़ी तो सभी बंधक उड़ा दिए जाएंगे.

200 ताबूत क्वेटा भेजे गये

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा है कि 155 यात्रियों को मुक्त करा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के 27 अलगाववादी मारे गये हैं जबकि बीएलए का कहना है कि पाक आर्मी गलत दावा कर रही है, इसके किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जाफर एक्सप्रेस में सवार 100 से ज्यादा यात्री अभी भी बंदूकधारियों के कब्जे में हैं.

BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. अभी तक ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तानी सेना को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 200 ताबूत क्वेटा भेजे गये हैं. बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बिठा रखे हैं. बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखी है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

बीएलए ने जारी किया वीडियो

बलोच आर्मी ने ट्रेन हाइजैक करने का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन सामान्य गति से जा रही है, तभी धमाका होता है और ट्रेन रुक जाती है. जहां ट्रेन रुकती है वहां पर पहाड़ियां हैं, बीएलए के लड़ाके भी दिखाई दे रहे हैं. यहां 17 सुरंगें हैं, इस वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई, इसका फायदा उठाकर बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया. जाफर एक्सप्रेस 11 मार्च की सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुआ थी, दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन तभी बोलान के माशफाक टनल के पास हाईजैक हो गई.

हाईजैक के लिए ऐेसे बनाया प्लान

हाईजैक को BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमले के लिए BLA ने अपने सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह को कड़े प्रशिक्षण के बाद तैयार किया था. ये लड़ाके हथिया चलाने से लेकर पाक सेना से मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम हैं. पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के कारण बीएलएल के लड़ाके दो अलग-अलग ग्रुपों में बंटकर ट्रेन को घेरे हुए हैं और बंधकों के बीच अपने बॉम्बर्स बैठाये हैं ताकि सेना कुछ कर न सके.

यह भी पढ़ें-

जोरदार धमाका और…बलोचों ने जारी किया ट्रेन हाईजैक का पहला Video, पूरे पाकिस्तान में दहशत!

पाकिस्तान के हाथ से निकला बलूचिस्तान! पूर्व CM बोले- अब एक इंच जमीन भी PAK के कंट्रोल में नहीं