Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में मौत का खेल जारी! BLA बोली- 100 सैनिक और 50 बंधक मारे, PAK ने कहा- तुम्हारा खेल खत्म!

पाकिस्तान में मौत का खेल जारी! BLA बोली- 100 सैनिक और 50 बंधक मारे, PAK ने कहा- तुम्हारा खेल खत्म!

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाईजैक करने को लेकर एक बयान जारी किया है। इस बयान में बलूच आर्मी ने कहा है कि हमने धादर, माशकाफ और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। सबसे पहले हमारे लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया।

Baloch Army-Shahbaz Sharif
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2025 21:00:53 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इस वक्त मौत का खेल चल रहा है। पाक सैनिक और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) आर्मी के बीच पिछले करीब 36 घंटे से लड़ाई जारी है। इस बीच BLA ने दावा किया है कि उसने अभी तक 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। वहीं, 50 बंधंकों को भी मार दिया है।

उधर, पाकिस्तान सरकार ने बीएलए के दावे को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी गवर्नमेंट ने कहा कि अब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का खेल खत्म हो चुका है। बीएलए के लड़ाके सिर्फ हवा-हवाई दावें कर रहे हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि ट्रेन हाईजैक के सभी बंधकों को रिहा करवा लिया है।

BLA के बारे में जानें

मालूम हो कि बलूच लिबरेशन आर्मी एक अलगाववादी संगठन है। बलूच आर्मी का मानना है कि पाकिस्तान ने जबरदस्ती उन्हें अपने देश में शामिल किया हुआ है। बलूचिस्तान को एक अलग मुल्क होना चाहिए। पाकिस्तान की आर्मी और उनकी सरकार बलूच लोगों को दोएम दर्जे का नागरिक मानती है।

कैसे हाईजैक की ट्रेन

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाईजैक करने को लेकर एक बयान जारी किया है। इस बयान में बलूच आर्मी ने कहा है कि हमने धादर, माशकाफ और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। सबसे पहले हमारे लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया। जिसके बाद जाफर एक्सप्रेस को मजबूरी में रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन की सुरक्षा कर रहे पुलिस वालों और पाकिस्तानी सेना से सैनिकों को पीटकर उन्हें बंधक बनाया, फिर हमने ट्रेन पर कब्जा कर लिया।

…तो सबको मार देंगे

बीएलए ने अपने बयान में कहा है कि हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को बंधक नहीं बनाया, हमने उन्हें छोड़ दिया है। हमने सिर्फ पुरुष यात्रियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया है। मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है। इन लोगों को फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान से यही उम्मीद थी, नहीं हजम हुई भारत की जीत, सर्वे में PCB की बेइज़्ज़ती