Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपनी शादी को लेकर खोले बड़े राज़, बोली- करियर की वजह से…

पति द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपनी शादी को लेकर खोले बड़े राज़, बोली- करियर की वजह से…

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण यह है कि उनके मैनेजर ने दावा किया है कि उन्होंने अदिति शर्मा से 4 महीने पहले सीक्रेट मैरिज की थी। वहीं अब अदिति ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'पहली बात मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी शादी नकली थी।' हां, ये प्राइवेट सेरेमनी में हुई, लेकिन ये शादी सीक्रेट नहीं थी।

actress aditi sharma, television
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2025 15:43:17 IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण यह है कि उनके मैनेजर ने दावा किया है कि उन्होंने अदिति शर्मा से 4 महीने पहले सीक्रेट मैरिज की थी। वहीं अब उनका अपने पति अभिनीत कौशल के साथ तलाक हो रहा। इसी बीच हाल ही में अदिति के पति अभिनीत ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए है. अभिनीत का कहना है कि अदिति शर्माने उन्हें धोखा दिया है और एक्ट्रेस का उनके को स्टार के साथ चक्कर चल रहा है. अब इस पूरे मामले में अदिति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अदिति शर्मा ने दिया धोखा

अभिनीत ने बताया कि उन्होंने अदिति को शो ओपलीना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। वहीं मीडिया से बातचीत मे अदिति ने कहा, ‘पहली बात मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी शादी नकली थी।’ हां, ये प्राइवेट सेरेमनी में हुई, लेकिन ये शादी सीक्रेट नहीं थी। अदिति ने आगे कहा, “अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो उसे इससे भी परेशानी होती थी। अगर मैं ‘दिल’ वाला इमोटिकॉन भी लगाती हूं तो यह भी उसके लिए एक बड़ी समस्या होती थी। जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उसने भी यह कहकर टाल दिया कि अभिनीत को असुरक्षा की भावना है, जो उसके दिमाग में चल रही है।”

क्यों छुपाया शादी का राज़

उन्होंने ने आगे कहा,”लेकिन शादी के एक महीने के भीतर ही हमारे बीच कई चीजों को लेकर विवाद होने लगा। मैं कई सारी समस्याओं से गुजर रही थी। मेरे साथ गलत व्यवहार हो रहा था। इसका खुलासा मैंने अभी तक नहीं किया था, क्योंकि यह मामला अदालत में जाएगा।” अदिति ने बताया कि उन्होंने करियर की वजह से शादी की बात छुपाई। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम अपनी शादी पब्लिक नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं ओपलीना शो की शूटिंग कर रही थी और मेरा किरदार इसमें 18 साल की लड़की का था। तो हम दोनों ने पब्लिक में अपनी शादी के बारे में बात न करने का फैसला किया था।’

ये भी पढ़ें: अदिति शर्मा के पति अभिनीत कौशिक ने बीवी पर लगाए अफेयर के आरोप, बोलें- रंगे हाथों पकड़ा