Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वडोदरा हादसे पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया, बोली-ऐसी सोच वालों को तो…

वडोदरा हादसे पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया, बोली-ऐसी सोच वालों को तो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी रहती है. इस बार जाह्नवी इंस्टाग्राम पर काफी नाराज नजर आ रही है. जाह्नवी ने वडोदरा हादसे से जुड़े वीडियो शेयर करते हुए. यह सोचकर ही मन खराब हो जाता है कि कोई इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है?

jhanvi kapoor, Vadodara case
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2025 14:28:28 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी रहती है और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसको लेकर वो काफी नाराज नजर आ रही है. बता दें, जाह्नवी ने वडोदरा हादसे से जुड़े वीडियो शेयर करते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जाह्नवी कपूर ने जाहिर किया गुस्सा

जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह बहुत डरावना और गुस्सा दिलाने वाला है। यह सोचकर ही मन खराब हो जाता है कि कोई इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है?” उन्होंने आगे लिखा कि चाहे कोई नशे में ही क्यों न हो, इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

क्या है वडोदरा हादसा

जाह्नवी कपूर जिस घटना पर अपनी नाराजगी जता रही हैं, वह वडोदरा का एक दर्दनाक सड़क हादसा है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। गुरुवार देर रात करेलीबाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पांच राहगीरों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल के आरोपी रक्षित चौरसिया ने लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नियंत्रण खो दिया और राहगीरों को कुचल दिया। हादसे के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अब जाह्नवी कपूर भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न्याय की मांग कर रही हैं।

जाह्नवी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके फैंस भी इस घटना पर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान इंटिमेट सीन करते समय अभिषेक बच्चन हो जाते हैं अनकम्फर्टेबल, जानें उन्हें किसका डर सताता है