Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • पलटू चाचा बाहर निकलो! गुस्से में लाल तेज प्रताप नीतीश के घर पहुंचे, पुलिस ने निकाल दी सारी गर्मी

पलटू चाचा बाहर निकलो! गुस्से में लाल तेज प्रताप नीतीश के घर पहुंचे, पुलिस ने निकाल दी सारी गर्मी

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप स्कूटी पर दिख रहे। वो जब सीएम आवास के पास से गुजर रहे थे तो चिल्लाने लगते हैं। सीएम आवास की तरफ देखते हुए कहते हैं कि कहाँ है पलटू चाचा? कई बाइक पर तो 3-3 लोग सवार थे।

Nitish Kumar-Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2025 19:29:11 IST

पटना। होली के दिन जमकर हुड़दंग मचाने वाले  पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब बुरे फंस गए हैं। पटना की ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप के स्कूटर का 4000 रुपये का चालान काट दिया है। पुलिस ने बताया कि राजद नेता के स्कूटर का बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र समाप्त हो चुका है। मालूम हो कि परसों यानी होली वाले दिन तेज प्रताप बिना हेलमेट पहने स्कूटर से सीएम आवास के बाहर चल गए थे।

पलटू चाचा कहां पर है?

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप स्कूटी पर दिख रहे। वो जब सीएम आवास के पास से गुजर रहे थे तो चिल्लाने लगते हैं। सीएम आवास की तरफ देखते हुए कहते हैं कि कहाँ है पलटू चाचा? कई बाइक पर तो 3-3 लोग सवार थे। एक बाइक पर तो पुलिस वाला भी बिना हेलमेट का ही दिख रहा है। कुल मिलाकर कहे तो यह बिहार है भैया यहाँ कुछ भी हो सकता है।

पुलिस वाले को नचाया था

होली के दिन का तेज प्रताप का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पुलिस वाले को नाचने को कह रहे। तेज प्रताप यादव पुलिस वाले को कहते हैं कि तुम अभी वर्दी में ही नाचो वरना सस्पेंड करा देंगे। तेज प्रताप का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी ने तो वीडियो के माध्यम से घेरना शुरू कर दिया है कि अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो क्या करेंगे।

यह भी पढ़ें-

ढोंगी! इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं रेखा गुप्ता तो बिफर पड़े संजय राउत, बीजेपी को जमकर सुनाया

Tags

bihar news